सत्यम शिवं सुन्दरम् दूरदर्शन का यह ध्येय वाक्य किसी संस्कृत टेक्स्ट से नहीं लिया गया है किन्तु फ्रांसीसी क्रान्ति के आदर्शो ( दि ट्रू दि गुड एण्ड दि ब्यूटिफुल ) का संस्कृत अनुवाद है जिसका अनुवाद पहली बार आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने किया था । इस नाम की फिल्म भी बनायी गयी । सत्यम शिवम् सुन्दरम् यह फिल्मी गीत भी बहुत प्रसिद्ध रहा ।
No comments:
Post a Comment